वाशिंगटन डी.सी. से सविता जैन, नॉर्थ अमेरिका तथा कनाडा के जैन संघटना की मीडिया तथा पब्लिक रिलेशंस हेड है ।
अक्षय पात्रा संस्था, जो की भारत में रोज़ाना २ लाख बच्चों को जैन ख़ाना खिलाती है, उसके लिए अमेरिका से फण्ड इक्क्ठा कर संस्था को देती है ।
एक्टिव जैन धर्म प्रसारक के साथ जैन सूत्रों को शूद्धता के साथ पढ़ना, उच्चारण करना सिखाती है, देश विदेश से ऑनलाइन क्लासेस सभी जैन वर्ग के पाठशाला में पढ़ते है, एंकरिंग का शोक रखने वाली सविता जैन जी ने अब तक अमेरिका में हर २ साल में जैनो का हजारो जैनो के सम्मेलन में एंकरिंग कर रही है । आपने कई बड़े साधू संतो सदगुरुजी, दलाई लामा, बी. के. शिवानी दीदी का इंटरव्यू ले चुकी है । अमेरिका के कई न्यूज़ पेपर्स/ टीवी पर जैनिज़म के बारे में लिखती है तथा जैन फिलॉसॉफी की प्रचारक है ।
स्कूल में टीचर होने के साथ साथ, डांस टीचर भी है! अपने पति श्री राहुल जैन, तथा बच्चे सारा जैन ( डॉक्टर बनने वाली है), बेटा रिषब जैन ( म्यूजिशियन है तथा अमेरिका के नेशनल रेडियो पे show दे चुका है) मिलकर अमेरिका में जैन धर्म का डंका बजा रही है! घरमें तिथियाँ पालते हुई, दोनों बच्चों को प्रतिक्रमण, भक्तमार सूत्र, सिखाते हुए, जैन प्रिंसिपल्स को पूरी तरह से उतारने की कोशिश करते है। भारत की सबसे बड़ी जैन संस्था द्वारा उन्हें जैन गौरव से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोहित जी रांका, शैलेन्द्र श्रीमाल, जयेश कोठारी उपस्तिथ थे