शिखरध्वज....

 

आधुनिक विचारधारा की जैन पत्रिका, महावीर के सिद्धांतो के साथ अहिंसा परमो धर्म को चरितार्थ, शिखरध्वज पत्रिका के प्रधान संपादक जैन जयेश कोठारी , इंदौर है । अहिंसा जैन धर्म का मूल सिद्धांत है, हमारा प्रयास है सकारात्मक, एकता और अखंड जैन समाज का निर्माण, विश्व को महावीर के सन्देश से अवगत कर जैनत्व का प्रचार प्रसार, साधू भवन्तो के विचारो और धर्माराधना को विश्व पटल पर पहुंचना, अहिंसा का सन्देश, विश्व शान्ति का सन्देश, मानव सेवा एवं जीव दया का सन्देश, कल्याणी सेवा स्वच्छ भारत अखंड भारत के निर्माण में सहायक रहे, जैनत्व का प्रचार प्रसार करना ही शिखरध्वज का प्रथम उद्देश्य है

Vision and Mission

 

समग्र जैन समाज की जैन धार्मिक पत्रिका शिखरध्वज की स्थापना ३ अप्रैल २०१९ को हुई, जैन समाज को समर्पित अधुनिक विचारधारा की जैन पत्रिका सकारात्मक, जैन एकता और अखंडता के साथ जैन धर्म के प्रचार प्रसार का सुदृढ़ माध्यम है,अहिंसा का सन्देश, विश्व शान्ति का सन्देश, मानव सेवा एवं जीव दया का सन्देश, कल्याणी सेवा स्वच्छ भारत अखंड भारत के निर्माण में सहायक रहे, जैनत्व का प्रचार प्रसार करना है

समग्र जैन समाज को संगठित करना,एक मंच और सत्य और अहिंसा के प्रणेता महावीर के सन्देश के साथ आगे बढ़ाते हुए एक ध्वज के तले लाना