वैसे तो इस सृष्टि के सभी जीव अपने अपने पाप पुण्य लेकर जन्म लेते है और वो विरले ही होते है जो अपने पाप कर्मों की निर्जरा कर लेते है , ऐसा ही सुमंगल अवसर हम सभी के बीच आ रहा है, आगामी दिनांक 16 मार्च 2023 एक मणि कांचन योग लेकर आ रही है ,बड़ा ही सुंदर और अतिशय युक्त संयोग बन रहा है एक तो सृष्टि के प्रथम विधाता भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक जो की अपने आप में एक सुखद और शुभ संयोग है, नवमी तिथि अपने आप में एक पूर्णांक है साथ ही गुरुवार ,ज्योतिष शास्त्र वाले जानते है की गुरु गृह के अधिष्ठाता भगवान ऋषभ देव है ,और साथ ही गुरु गृह के अधिष्ठाता की स्तुति भक्तामर और भक्तामर विधान और उसमे सोने पर सुहागा की उस पदयात्रा में अपना मंगल सानिध्य देने गुरु मां और साथ ही गुरु भगवंतो का मंगल आशीर्वाद और फिर बड़वानी , बावनगजा जी के बड़े बाबा और विधान पर विराजमान रहेंगे आदिनाथ भगवान के अभिषेक और शांतिधारा करने का सौभाग्य बड़वानी के और उपस्थित श्रावको को प्राप्त होगा। वास्तव में बड़वानी के लोग बड़ भागी है जो इस मंगल अवसर का लाभ ले रहे है।
अपने सभी मिलने वाले, साथी रिश्तेदारों को इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित करे और और स्वयं भी शामिल हो कर अपने कर्मो की निर्जरा करने और जीवन को उज्ज्वल बनाने का अपूर्व अवसर आया है कोई भी चुके नही और कोई भी छुटे नही ।
दि.16/03/2023 समय प्रातः 6:30 बजे भव्य पदयात्रा श्री दि.जैन मंदिर जी , बड़वानी से बावनगजा जी आदिनाथ भगवान के चरणों तक जाएगी।
पदयात्रा में शामिल होने वाले सभी अतिथियों का रात्रि विश्राम व वात्सल्यभोज बावनगजा जी पर रखा गया है।
आयोजक दि.जैन युवा संघ, बड़वानी , निवेदक सकल दि.जैन समाज, बड़वानी