पूज्या महासती वैभवश्री जी म सा आदि ठाणा 3 का इंदौर नगर मे चातुर्मासिक मंगल प्रवेश
दिनांक 8 जुलाई को श्रीमान आनंदी लाल जी लोढ़ा के निवास स्थल, 1/3 रेस कोर्स रोड से प्रातः 8.45 पर शांतक्रान्ति संघ के आचार्य 1008 श्री विजयराज जी म. सा की अज्ञानूवर्तनी पूज्या वैभवश्री जी म. सा आदि ठाणा 3 का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश हेतु मंगल विहार प्रारंभ हुआ जिसमे पत्थर गोदाम श्री संघ, शान्तिक्रांति श्री संघ, रेसकोर्स रोड श्री संघ के पदाधिकारी एवम सदस्य गण की अच्छी उपस्थिति के साथ उज्जैन संघ , छनेरा संघ आदि संघो ने एवं इंदौर शहर के गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवम विहार यात्रा में जिनशासन प्रभावना के नारे लगाते हुए रेस कोर्स रोड से होते हुऐ राजकुमार ब्रिज के बाद गुजराती जैन भवन, पत्थर गोदाम में जय जय कार के नारों के साथ चातुर्मासीक भव्य मंगल प्रवेश हुआ।
शांतक्रान्ति जैन श्रावक संघ इंदौर के पूर्व महामंत्री श्री प्रांजल मट्ठा ने बताया कि गुजराती जैन भवन मे मंगल प्रवेश के बाद धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम नवकार मन्त्र का जाप किया गया तत्पश्चात साध्वी श्री वैभवश्री जी म सा ने अपना प्रवचन सुन्दर गीतिका के साथ प्रारम्भ करते हुए चातुर्मास की महिमा का बखान किया एवम पुरे चातुर्मास मे उत्साह से सभी गतिविधियों मे भाग लेने का आह्वान किया। युवाओं को विशेष रूप से 24 घंटे मे से 1 घंटे धर्मस्थल आने की प्रेरणा भी साध्वी जी ने दी।
सभा मे गुजराती जैन संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश जी तुरखिया एवं गुजराती जैन युवा संघ के अध्यक्ष जी ने अपने भाव व्यक्त किया। सभा का सुन्दर संचालन गुजराती जैन समाज के महामंत्री श्री चेतन जी देसाई ने किया।
__________________________________________________________________________
गुजराती जैन भवन, पत्थर गोदाम मे दिनांक 10 जुलाई से नियमित , प्रातः 9 से 10 प्रवचन आयोजित होंगे।
__________________________________________________________________________
प्रवेश मे पधारे हुए सभी श्रावक एवं श्राविकाओ की नवकारसी का लाभ श्रीमान आनंदी लाल जी लोढ़ा परिवार ने लिया एवं श्री गुजराती स्थानकवासी जैन संघ ने प्रभावना का लाभ लिया।