कोटा Iशिखरध्वज
श्री आदिनाथ जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव चंद्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी खानपुर जिला झालावाड़ (राज) में परम पूज्य मुनि श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में हर्षोल्लास के वातावरण में आयोजित हो रहा है। मंदिर समिति के प्रचार प्रसार मंत्री पारस जैन "पार्श्वमणि" पत्रकार ने बताया कि आज जन्म कल्याणक महोत्सव भव्य शोभायात्रा एवम पिच्छिका परिवर्तन समारोह में भाग लेने के 108 यात्रीगण दो बसों से रवाना हुवे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर जैन एवं महामंत्री पवन जैन पाटौदी ने जानकारी देते हुवे बताया कि दोनों बसों को सरक्षक अमोलक चन्द जैन पी सी जैन ने जैन ध्वज दिखकर जय जयकार की ध्वनीयो के साथ रवाना किया।कोषाध्यक्ष ज्ञान चंद जैन ने बताया कि एक बस के पुण्यार्जक पी सी जैन श्रीमती मंजू जैन तथा दूसरी बस के पुण्यार्जक श्री संजय जैन श्रीमती बीना जैन लुहाड़िया रहे।
पारस जैन " पार्श्वमणि" पत्रकार कोटा (राज)