राष्ट्रसंत श्री चंद्रप्रभ जी और राष्ट्रसंत श्री ललितप्रभ जी के मार्गदर्शन में जोधपुर में ध्यान योग शिविर 25 दिसंबर से
ध्यान योग शिविर 25 दिसंबर से राष्ट्रसंत श्री चंद्रप्रभ जी और राष्ट्रसंत श्री ललितप्रभ जी के मार्गदर्शन में जोधपुर के संबोधि धाम में 25 से 31 दिसंबर 2021 तक आवासीय संबोधि ध्यान एवं योग शिविर होगा। शिविर में स्वस्थ, सकारात्मक और सक्रिय जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी। शिविर में भाग लेने के लिए शीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाएं।
संपर्क - 8949661858, 9414255471