शिखरध्वज, इंदौर, 11 नवम्बर 2021
वर्चुअल सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन इंदौर द्वारा आयुष्मान योजना के अन्तर्गत घुटना प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 11 नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया जिसमें 43 मरीज़ों का प्रत्यारोपण हेतु चयन किया गया ।
झाबुआ, बड़वानी, खरगौन, खण्डवा, धार, अलिराजपुर, बुरहानपुर ज़िलों से आये थे । चयनित मरीज़ों की आवश्यक जाँच एक्स-रे, खून की जाँच, शुगर आदि की जाँच कर उन्हें घुटना प्रत्यारोपण हेतु दिनांक दी गई । सभी के लिए नि: शुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई । जिन मरीज़ों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं थे किंतु पात्र थे , उनके समग्र आईडी के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
इस अवसर पर फेडरेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्रकुमार जैन ने कहा कि आज कई ऐसे मरीज़ आये थे जो वर्षों से चलने फिरने और उठने बैठने की समस्या से ग्रस्त थे । उनके पास आयुष्मान कार्ड भी थे किंतु जानकारी के अभाव में वो इलाज नहीं कर पाये थे, आज उनका घुटना प्रत्यारोपण हेतु चयन हो गया । महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक डॉ संध्या व्यास ने अपने 80 वर्षीय माता पिता का अनुभव शेयर करते हुए मरीज़ों को कहा कि घुटना प्रत्यारोपण के पश्चात् फिजियोथैरेपी करने से वो सामान्य जीवन जी सकते हैं । डॉ प्रमोद नीमा एवं टीम द्वारा सभी मरीज़ों का परीक्षण कर चयन किया गया । उन्होंने जानकारी दी की प्रत्यारोपण के पश्चात् वे हास्पिटल में नि: शुल्क फिजियोथैरेपी की सुविधा भी देंगे और घर पर करने के लिए ट्रेण्ड भी करेंगे ।
श्रीमती रेखा जैन ने बतलाया कि वे संस्था के माध्यम से अलग-अलग बीमारियों के लिए इच्छुक अस्पतालों में जो मान्यता प्राप्त है आयुष्मान योजना के अन्तर्गत शिविर लगाकर मरीज़ों को शासन की योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे । महिला बाल विकास विभाग की श्रीमती तिवारी नें आभार प्रकट किया ।