शिखरध्वज I इंदौर I 6 नवंबर
एयरपोर्ट रोड, स्थित राजशान्ति आशियाना (वृद्धाश्रम) में बड़ी धूम धाम से भाई दूज के कार्यक्रम को मनाया गया, भाई दूज त्यौहार पर यहाँ पर रह रहे सभी वृद्धाओं ने वृद्धो को साफा पहना कर एवं तिलक, आरती कर मनाया, वृद्धाओं ने सभी वृद्ध भाइयो को मिठाई खिलाई एवं कई प्रकार के खेल और रंगारंग कार्यक्रम के साथ यह त्यौहार मनाया गया ।
इस पवित्र त्यौहार पर राजशान्ति आशियाना की संचालिका श्रीमती रेखा जी ने बताया की हम परिवार में जिस तरह से यह त्यौहार मानते है वैसे ही यह हमारे लिए एक परिवार है और यहाँ के रहवासी सभी पारिवारिक सदस्य है, इन सबके आशीर्वाद से ही यह कार्यक्रम सफल हुआ।
संस्था की सेवनिष्ठा श्रीमती सौम्या जी ने भावुकता से बताया, सभी सदस्यों की ख़ुशी देखते है तो मन को बहुत सुकून मिलता है, वे कहती है की वो भाग्यशाली है की अपने समय को वृद्धो की सेवा में लगाती है। श्रीमती प्रगति जी एवं श्रीमती पम्मी जी ने कहा की त्यौहार में सबका आशीर्वाद मिलता है तो अच्छा लगता है, दोनों सेवानिष्ठ सदस्यों ने सभी भोजन के लाभारतीयो के लिए आभार मानते हुए कहा की संस्था अपने लक्ष्यों और भावी योजनाओ पर कार्य करती है इसलिए राजशान्ति आशियाना सेवा का पर्याय बन रहा है। संस्था के सवृक्षक श्री सतीश जी जैन एवं रितेश जी बाफना ने संस्था द्वारा हो रहे हर कार्यक्रम को हर्षोउल्लास से मनाते है इस पर संस्था के सभी सेवा सदस्यों की अनुमोदना करते हुए हर्ष जताया ।