शिखरध्वज रविवार 31अक्टूबर 21 इंदौर
जनसेवा का काम करने वाली संस्था मॉनिंग वाकर्स ग्रुप गत 11 वर्षों से दीपावली महापर्व पर जरुरत मंद परिवारो को खाद्यान्न किट वितरित करने का काम यह संगठन करता आ रहा है, और दीपावली महापर्व पर मानव सेवा सेवा "दीपावली मनाये खुशिया बिखेरे" का अनुकरणीय उदाहरण है I
परम पूज्य श्री प्रसन्न चंद्र सागर जी म.सा. के आशीर्वचन से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई । 40 से अधिक मॉर्निंग वॉक के सदस्यो ने इस नेक काम की पहल बरसो पुर्व की थी, धीरे-धीरे सदस्यो की संख्या बढ़ती गई और सेवा का कारवां भी आगे बढ़ता गया । मेम्बर्स अपने जन्म दिन, विवाह वर्षगाँठ या कोई शुभ कार्य के प्रसंग पर इस नेक काम मे सहयोग करते है इस बार 2021 की दिवाली पर्व पर करीबन १ लाख की राशि इस नेक काम मे एकत्र हुई, हर वर्ष राशि और किट की संख्या बढ़ती जा रही है, और इस वर्ष लगभग १६०० खाद्यान्न किट जिसमे ११ प्रकार की सामग्री ग्रुप के सदस्यों द्वारा शहर के आई जी एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी की उपस्तिथि में वितरित किया गया
कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी एवं शहर आई जी श्री हरिनारायणचारी मिश्रा जी का स्वागत श्री प्रकाश जी भटेवरा, श्री मनीष जी सुराणा, डॉ. अनिल जी भंडारी, श्री नीलेश जी सकलेचा, श्री दीपक जैन (टीनू ) श्री राजीव जी भंडावत, श्री अशोक जी राजगढ़वाला, श्री प्रदीप जी, श्री सुशील मेहता आदि ने किया। इस अवसर पर श्री पारसमल जी कटारिया, श्री प्रकाश जी मेहता, श्री अशोक जी भंडावत आदि उपस्थित रहे,
आई जी मिश्रा जी ने इस सेवा कार्य को नेक कार्य बताते हुए कहा की निश्चिन्त ही ऐसे कार्य समाज के नाम को गौरान्वित करते है यह एक उदहारण स्वरुप होना चाहिए जिस से सभी को प्रेरणा मिले, जैन समाज की महिलाओ ने भी यह सेवा कार्य में अपना सहयोग देते हुए सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।