शिखरध्वज I उज्जैन ३ अक्टूबर 

श्री मध्यप्रदेश जैन स्वाध्याय संघ, इंदौर के तत्वावधान में एवं पूज्य गुरुदेव श्री शीतलराजजी म.सा. के पावन सानिध्य में उज्जैन में आयोजित स्वाध्यायी प्रशिक्षण शिविर में करीब 43 शिविरार्थियों ने भाग लिया !! जिसमें से 22 नए शिविरार्थी थे और उसमें से भी 20 श्रावक-श्राविकाओं ने स्वाध्यायी सदस्यता फार्म भरकर पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व में साधु साध्वी से वंचित क्षेत्रो में स्वाध्यायी के रूप में अपनी सेवा देने का संकल्प लिया है जो कि इस शिविर की अपार सफलता को दर्शाता है I ये सब पूज्य गुरुदेव के मंगलमय आशीर्वाद से ही सम्भव हुआ है I

नमकमंडी संघ, उज्जैन ने भी बहुत सुंदर शिविर की व्यवस्था की एवं शिविरार्थियों का आतिथ्य सत्कार किया !! श्री शिखरचंदजी सा. छाजेड़, श्री संजयजी देशलहरा एवं श्रीमती वर्षाजी सोनी (मूणत) एवं अभिषेक नाहर द्वारा विषयवार अपने उद्बोधन में सभी शिविरार्थियों को सेवा देने के लिए प्रेरित किया !!