शिखरध्वज I गुजरात - अनुरोध जैन को जैन दिवाकर अल्पसंख्यक चेतना मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित
जैन दिवाकर व क्रांतिकारी राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश महाराज सा से आज राजकोट में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व गुजरात प्रभारी अनुरोध ललित जैन व गुजरात अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष इम्तियाज अली कादरी जी ने आशीर्वाद प्राप्त करा। भारत सरकार की ओर से सम्मानित गौ रक्षा व्यसन मुक्ति पर्यावरण अहिंसा एवं राष्ट्रीय एकता के सजग प्रहरी वह क्रांतिकारी संत कमल मुनि जी महाराज साहब ने अनुरोध जैन को जैन दिवाकर अल्पसंख्यक चेतना मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करा जिसकी कार्यकारिणी के सदस्य 18 राज्यों में होगी।
अनुरोध जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जैन समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया है . सोनिया गांधी जी ने समाज के मनमोहन सिंह जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने जैन समाज के व्यक्ति को गुजरात का प्रभारी बना कर यह संदेश दिया है कि कांग्रेस पार्टी सब धर्मों को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी है. जैन ने व्यापारियों से नोटबंदी जीएसटी के वह कमरतोड़ महंगाई के कारण आ रही परेशानियों के कारण खुलकर सच का साथ देने का निवेदन किया। अनुरोध ने कहा कि अब समय है कि जैन समाज के आर्थिक रूप से मजबूत समाजजन जरूरतमंद लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करें और सरकारी योजनाओं जैसे स्कॉलरशिप्स, पेंशन, निःशुल्ककोचिंग, रियायती दरों पर लोन का लाभ दिलवाए व मंदिरों के निर्माण के साथ साथ स्कूल व अस्पताल का भी निर्माण करे।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने जैन समाज से अनुरोध जैन को गुजरात अल्पसंख्यक विभाग का प्रभारी बना कर जैन समाज को भी साधने की कोशिश करी है। अनुरोध जैन का तीन दिवसीय दौरा अहमदाबाद, बड़ौदा, सूरत के बाद राजकोट मैं संपन्न होगा।।