शिखरध्वज । इंदौर, 24 अक्टूबर 2021
राष्ट्रीय जैन माइनॉरिटी आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतम जी जैन चेन्नई का आज इंदौर प्रवास पर आगमन हुआ । संगठनात्मक विस्तार और भविष्य के लिये अनेक योजनाओ को क्रियान्वित करने के लिये सारगर्भित चर्चा सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर RJMO मध्यप्रदेश एवं इंदौर इकाई की ओर से आपका स्वागत किया गया। इस अवसर पर चेन्नई के श्री कैलाश जी कोठारी, श्री मुकेश जी शाह, श्री किरीट भाई, श्री बाबुलालजी एवं श्री राजेन्द्र जी दुग्गड़ भी उपस्थित थे।
RJMO के राट्रीय महामंत्री श्री सुनील जी गांग, राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी श्री सुनील जी डांगी प्रदेश संयोजक श्री विक्रम जी श्रीमाल, प्रदेश समन्वयक श्री रितेश कटकानी जी, इंदौर इकाई के अध्यक्ष श्री राजेश जी सहलोत, डॉ शरद दोषी, श्री विनोद बाफना जी, श्री रूपेन्द्रजी नारेलीया, श्री जयेशजी कोठारी, श्रीमती अनिताजी जैन आदि उपस्थित हुए। कुशल संचालन प्रदेश महामंत्री एवं ओजस्वी वक्ता श्री जिनेश्वर जैन ने किया।