शिखरध्वज । इंदौर, 20 अक्टूम्बर को जैन कालोनी नेमिनगर में आचार्य श्री प्रणाम सागर जी का 21वा दीक्षा दिवस  भव्यता पूर्ण  तरीके से मनाया गया
इस अवसर पर जैन फोरम के वरिष्ठ श्री कांतिलाल जी बम, श्री कैलाश जी वेद, प्रदीप बड़जात्या, कमल जी रावका, दिलीप जी पाटनी,  वैभव कासलीवाल, अभय झांझरी आदि उपस्थित थे
इस अवसर पर श्री बम साब के साथ सभी जैन फोरम के सदस्यों को दीप प्रज्वलन शास्त्र भेट पादपक्षालन  अर्घसमर्पित एवम भक्तामर जी के शास्त्र विमोचन करने का पुण्य अवसर भी प्राप्त हुआ