शिखरध्वज । इंदौर, 21 अक्टूबर 2021 ।
वर्चुअल सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन इंदौर द्वारा आयुष्मान योजना के अन्तर्गत घुटना प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 11 नवम्बर को इंदौर में किया जा रहा है ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के संरक्षक एवं सांसद शंकर लालवानी एवं संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्रकुमार जैन ने बतलाया कि यह शिविर नि: शुल्क यूनिक हास्पिटल में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा ।
मुख्य संयोजक एवं को ऑर्डिनेटर रेखा जैन ने बतलाया कि शिविर में वे सभी मरीज़ जिनके पास आयुष्मान कार्ड हैं भाग ले सकेंगे । और जो पात्र हैं किंतु आयुष्मान कार्ड नहीं है , उन्हें शिविर में समग्र आई डी एवं आधार कार्ड लेकर आना है ताकि शिविर स्थल पर ही उनके कार्ड बनाने की कार्यवाही की जा सकेगी ।अग्रिम रजिस्ट्रेशन हेतु मरीज़ टोल फ़्री नंबर 18002330239 पर संपर्क कर सकते हैं ।
महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक डॉ संध्या व्यास ने बतलाया कि इंदौर संभाग के अधिक से अधिक घुटना पीड़ित महिलाएँ एवं पुरुष लाभान्वित हो इसके लिए 16 हज़ार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।
संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्रकुमार जैन ने बतलाया कि चयनित मरीज़ों को 12 नवम्बर से लगातार सर्जरी हेतु दिनांक दे दी जावेगी । सर्जरी के पश्चात् फालोअप हेतु भी मरीज़ों को अस्पताल द्वारा नि: शुल्क सेवा प्रदान की जावेगी ।