शिखरध्वज । इंदौर

 अ.भा. जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन की 13 वीं कांफ्रेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जी नाहर के नेतृत्व में  उत्तर प्रदेश के हस्तिनापुर तीर्थ पर संपन्न हुई , जिसमें  पुरे देश से 70 ग्रुपों के  1400 सदस्यों ने भाग लिया

कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि भा.ज. पा. के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय , उत्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्री अतुल  गर्ग, जैन श्वे महासंघ अध्यक्ष श्री कैलाश नाहर, कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी श्री जयसिंह जैन , विद्वानवक्ता श्री विकास दवे , नवभारत टाईम्स के चीफ एडिटर श्री प्रशांत कुमार जैन ,  फेडरेशन के संरक्षक श्री दिलीप सी जैन,पूर्व कुलपति श्री नरेंद्र  धाकड़ एवम् विद्वान अधिवक्ता श्री दिलीप  सिसोदिया विशेष रूप से उपस्थित थे।  सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमार विश्वास की मनमोहक प्रस्तुतियो ने माहौल खुशनुमा बना दिया।

एक किलोमीटर से भी अधिक लंबा वरघोड़ा शोभा यात्रा  विशेष आकर्षण का केंद्र रही जिसमे  67 ग्रुपों ने शानदार प्रस्तुति दी।कांफ्रेंस के तीनों सत्र में रिकार्ड उपस्थिति रही। ऐतिहासिक कांफ्रेंस के मुख्य सूत्रधार फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय नाहर , निवृतमान अध्यक्ष श्री पियूष जैन, संस्थापक अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र  जैन, स्थाई समिति अध्यक्ष श्री राजेंद्र जैन,चयन समिति अध्यक्ष श्री प्रकाश  भटेवरा , पूर्व पार्षद दीपक जैन (टीनू) , चेयरमैन श्रीनरेंद्र संचेती महासचिव त्रय अजय जैन, भरत शाह, प्रभात चोपड़ा ,कोषाध्यक्ष अखिल चौधरी , प्रचार सचिव संदीप भंडारी थे।

भोजन व्यवस्था संयोजक पी.एम.परिवार के आशीष धारीवाल, तरुण कीमती,अतुल जैन द्वारा की गई जिसकी मुक्त कंठ से सभी ने प्रसंसा की।राष्ट्रीय ग्रुप विस्तार कमेटी चेयरमैन श्री जिनेश्वर जैन द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि आगामी वर्ष में ग्रुपों की संख्या में विस्तार कर 207 की संख्या को पार करेंगे। श्री जिनेश्वर जैन ने फेडरेशन के तत्वावधान में स्थायी कार्य करने हेतु ऊनी बात रखी ।

फेडरेशन की प्रथम महिला श्रीमती सुनीता संजय नाहर ने महिला सशक्तिकरण ओर जोर दिया और कार्यक्रम की सफ़लता का श्रेय मातृ शक्ति को दिया।

संचालन  महासचिव अजय जैन, भरत शाह  एवम् प्रभात चोपड़ा के साथ चेयरमेन नरेंद्र संचेती ने किया । आभार प्रदर्शन कांफ्रेंस चेयरमैन कमलेश कोठारी, कोचेयरमेन अनिल सकलेचा,राजेश बुलिया ने माना।