शिखरध्वज I इंदौर।
लोढ़ा गोत्र की कुलदेवी श्री बड़ माताजी की महा आरती आराधना भवन गुरु मंदिर साईनाथ कॉलोनी में भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुई । ये जानकारी देते हुए लोढ़ा भाई पा संघ के प्रमुख अनिल लोढ़ा सैलाना वाला एवं आनंद लोढ़ा ने बताया कि ये संघ का 20 वा आयोजन था जिसमें सम्पूर्ण इंदौर का लोढ़ा परिवार उपस्थित था ।
लोढ़ा भाई पा संघ इंदौर द्वारा प्रति वर्ष दोनों नवरात्री के प्रथम रविवार को ये महा आरती होती है जिसमें सभी लोढ़ा गोत्रिय परिवार शामिल होते है । इस अवसर पर परिवार के तपसिवी कुसुम बेन लोढ़ा, ईशा लोढ़ा, पंकज लोढ़ा एवम् आदर्श लोढ़ा का सम्मान परिवार की श्रीमती मान कुवर लोढ़ा, दाखा बाई लोढ़ा, मोहन बाई लोढ़ा, स्नेहलता लोढ़ा, सपना लोढ़ा, ललित लोढ़ा, कुशल चंद जी लोढ़ा, मनोहर लोढ़ा, आराधना जैन आदि ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर पोरवाल, अनिल लोढ़ा, संजय लोढ़ा, अशोक लोढ़ा, विजय ललवानी प्रशांत लोढ़ा ने किया । कार्यक्रम का सफल संचालन लोढ़ा परिवार की गौरव आराधना जैन लोढ़ा ने अपनी सुमुधर आवाज़ से किया, साथ ही एक खूबसूरत भजन की प्रस्तुति दी । महा आरती की शुरुवात लाभार्थी परिवार की युवा प्रतिभा आकांक्षा जैन लोढ़ा ने कि एवम् सभी उपस्थित लोढा परिजनों ने महा आरती की । अंत में सभी परिजनों को भाता वितरण मोहनबाई लोढ़ा परिवार की ओर से किया गया । तपस्वियों के सम्मान के लाभार्थी मोनिका कर्णावत थी । ये जानकारी एक प्रेस नोट में लोढ़ा भाई पा संघ इंदौर के अनिल लोढ़ा सैलाना वाला एवम् आनंद लोढ़ा ने दी।