शिखरध्वज  I भीलवाड़ा
ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान आनंदमल  जी छल्लानी में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर समाजसेविका श्रीमती पुष्पा गोखरू को नियुक्त किया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती गोखरू वर्तमान में जैन कॉन्फ्रेंस की प्रांतीय अध्यक्ष पद पर भी अपनी सेवाएं दे रही है I

मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि 115 वर्ष के जैन कॉन्फ्रेंस के इतिहास में यह पहला मौका है जब राजस्थान से जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई। श्रीमती गोखरू के मनोनयन पर शांति भवन श्री संघ अध्यक्ष अभय चपलोत, मंत्री रिखभ चंद पीपाड़ा, श्रीमती कमला चौधरी, नीता बाबेल, मधु लोढ़ा  अलका बंब  शांति जैन महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती बसंता डांगी, मंत्री कनकावती चंडालिया, श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान अध्यक्ष हेमंत बाबेल, मंत्री मनीष सेठी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

श्रीमती गोखरू पिछले कई वर्षो से सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक क्षेत्रो में अपना योगदान देती आ रही है, आपने कई संस्थाओ में रहते हुए विभिन्न उल्लेखनीय कार्य किये, हाल ही में आपने JITO के साथ समग्र जैन समाज की महिलाओ के लिए ऑनलाइन इंग्लिश कम्युनिकेशन क्लास का आयोजन करते आ रहे है, जिसमे लगभग ५५० से ज्यादा महिलाओ ने ३ दिन की ऑनलाइन क्लास लिया। कई सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमो का सफल सञ्चालन आपके द्वारा हुआ है। आपका धार्मिक गतिविधियों में भी आपका तन मन धन से योगदान रहता है, हाल ही में जैन इंटेलेक्चुअल सोशल आर्गेनाईजेशन (JISO-INDIA) द्वारा  "जैन गौरव" अलंकरण के लिए आपके नाम का चयन हुआ है। ज्ञात हो की यह सम्मान समाज में विशिष्ठ योगदान के लिए दिया जाता है । शिखरध्वज परिवार की और से भी आपको हार्दिक शुभकामनाये ।